घोरावल में आयोजित हुआ संस्कृति दीक्षा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

घोरावल, सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार सोनभद्र द्वारा धर्म की रक्षा अभियान के तहत घोरावल तहसील के कोरट गांव में बसंत वैगा की अध्यक्षता में आयोजित संस्कृति दीक्षा कार्यक्रम में 400 अनुसूचित जाति के लोगों ने दीक्षा ग्रहण किया। वही ‌ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे जगमंदर सेन अग्रवाल एवं मीना अग्रवाल द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप जी ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी लक्ष्मणानन्द, संत रविदास, गुरु गोविंद सिंह जैसे मनीषियों के त्याग का स्मरण करते हुए विश्व हिंदू परिषद ने अभी तक लगभग 62 लाख हिंदूओ को धर्मांतरण से बचाया तथा नव लाख वापस से हिंदू धर्म वापस कराया तथा 50 हजार हिंदू कन्याओं को लव जिहाद से बचाया। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के स्थापना के द्वितीय वर्ष यानी 19 सौ 66 ईसवी में प्रथम विश्व युद्ध सम्मेलन में 12 लाख से अधिक हिंदू प्रतिनिधियों की उपस्थिति में घर वापसी हुई। वही पूरे कार्यक्रम की प्रस्तावना काशी प्रांत के प्रांत प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने रखते हुए कहा कि भजन एवं सत्संग के माध्यम से हिंदू समाज के लोगों को अपने धर्म के लिए दृढ़ संकल्पित किया जाएगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष गणेश कुमार अग्रवाल, बजरंग दल से राहुल मोदनवाल, जिले के प्रशासनिक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, प्रांत के परावर्तन प्रमुख सत्य प्रकाश सिंह, जनार्दन बैसवार, संदीप जायसवाल हीरालाल वर्मा, श्याम सुंदर मिश्रा, हनुमान दास गुप्ता, राजेश साहनी, बृजेश मोदनवाल, प्रद्युम्न, सोनू मोदनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *