निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि प्राप्त करने वाले सुविधा केन्द्रों के विरूद्ध होगी नियमानुसार विधिक कार्यवाही : डीएम देवरिया

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

सहज जन सेवा केन्द्रो द्वारा श्रमिकों को उनके हितलाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित शुल्क न लेकर अत्यधिक धनराशि रजिस्ट्रेशन हेतु ली जा रही है जिस हेतु आवश्यक कार्यवाही किया जाना है। शासन द्वारा श्रमिक पंजीयन नवीनीकरण अंशदान एवं योजनाओं हेतु जारी किये गये निर्धारित शुल्क के अनुसार पंजीयन नवीनीकरण व योजनाओं के आवेदन पत्र ऑनलाइन कराने का शुल्क प्राप्त कराने का निर्देश प्राप्त है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह जानकारी देते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवरिया तथा प्रबन्धक सहज जन सेवा केन्द्र देवरिया को निर्देशित किया है कि ऐसे सहज जन सेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेण्टर ई-डिस्ट्रिक्ट सुविधा केन्द्रों जो निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि ले रहे हैं का नियमित जाँच कर आख्या प्रस्तुत करें। निर्धारित शुल्क से अधिक धनराशि प्राप्त करने वाले सुविधा केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी।

श्रमिक पंजीयन यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रूपये, csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 15 रूपये, पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड 01 रुपए, डेबिट कार्ड 75 पैसे, नेट बैंकिंग 05 रूपये, कैश कार्ड के लिए 10 रूपये निर्धारित है।

इसी प्रकार श्रमिक अंशदान यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रूपये, csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 05 रूपये, पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड 50 पैसा, डेबिट कार्ड 40 पैसे, नेट बैंकिंग 05 रूपये, कैश कार्ड के लिए 10 रूपये निर्धारित है। योजनाओं हेतु आवेदन अंशदान यूजर चार्ज का अंश जनसेवा केंद्रों/लोकवाणी केंद्रों/सुविधा केंद्रों/ई सुविधा केंद्रों के लिए 15 रूपये, csc egov जन सुविधा केंद्रों के लिए 05 रूपये, पेमेंट गेटवे का अंश क्रेडिट कार्ड के लिए शून्य, डेबिट कार्ड के लिए शून्य, नेट बैंकिंग 05 रूपये, कैश कार्ड के लिए 10 रूपये निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *