कुशीनगर : OBC महासभा ने की निकाय चुनाव में आरक्षण की मांग, कहा- सड़क से लेकर सदन तक करेंगे आंदोलन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

ऊत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में आरक्षण को खत्म करने को लेकर ओबीसी महासभा ने मोर्चा खोल दिया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन कर पिछड़ा वर्ग आरक्षण लागू करने की मांग की है.
इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इसे नजरअंदाज किया तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे

कुशीनगर यूपी में निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के समाप्त होने के बाद ओबीसी महासभा सड़कों पर उतर आई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर आरक्षण लागू करने की मांग कर रहे हैं. कुशीनगर में ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को अपना चार सूत्रीय ज्ञापन सौपा हैं. जिसमें सरकार को बिना आरक्षण के चुनाव ना कराने की चेतावनी दी है. गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार की नीतियों और ओबीसी आरक्षण के समर्थन में प्रदर्शन किया हैं.

कुशीनगर में ओबीसी महासभा के सदस्यों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने वर्तमान सरकार को पिछड़ा वर्ग के खिलाफ बताकर (Demonstration of OBC Mahasabha in Kushinagar) नारेबाजी की. OBC महसभा के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेंगे. बतादें, निकाय चुनाव में आरक्षण में हुई गड़बड़ी के बाद पिछड़ा वर्ग प्रदेश सरकार से काफी नाराज दिख रहा हैं. ओबीसी महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा हैं. उस ज्ञापन में ओबीसी महासभा ने चार बिंदुओं को सम्मलित किया है. जिसमें बिना ओबीसी आरक्षण के निकाय ना कराना पहली मांग की गई है. इसके साथ ही आगामी चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सभी संवैधानिक औपचारिकता के साथ ट्रिपल टेस्ट की कार्रवाई को पूर्ण करने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने सरकार से पिछड़ा वर्ग (Demand for OBC reservation in UP body elections) को खत्म करने जैसी कार्रवाई को तुरंत रोकने का आग्रह किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *