देवरिया सीडीओ ने 44 बी०सी० सखी को ड्रेस (साड़ी) किया वितरण

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में बने बी०सी० सखी कार्यक्रम विकास खण्ड- देवरिया सदर के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में उत्तम कार्यशाला 44 बी०सी० सखी को ड्रेस (साड़ी) वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी बी०सी० सखी को अधिक से अधिक कैश लेस लेन-देन हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा बताया गया कि बी०सी० सखी कार्यक्रम शासन की प्राथमिकता का कार्यक्रम है, जिसको जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वयं सहायता समूह में एक महिला को आर सेटी से प्रशिक्षित कर एवं आई०आई०वी०एफ० से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर नियुक्ति किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से जुड़कर समूह की महिला रोजगार के रूप में बी०सी० सखी का कार्यरत ही हो जिससे उनकों अतिरिक्त आप 6000-7000 रूपये की हो रही है।
कार्यक्रम में उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा बताया गया कि बी०सी० सखी को शासन की अन्य योजनाओं जैसे – मनरेगा के मजदूरों का भुगतान पेन्शन के लाभार्थियों के भुगतान हेतु जोड़ा जा रहा है। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, देवरिया सदर, जिला मिशन प्रबन्धक अरविन्द कुमार सिंह, ब्लाक मिशन प्रबन्धक सदानन्द तिवारी एवं अनिता निशाद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *