केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

स्वनिधि से समृद्धि हेतु जनपद के चयनित नगर निकायों में कैम्प लगाकर केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से शहरी पथ बिक्रेताओं को किया जाये लाभान्वित-जिलाधिकारी

सोनभद्र : जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट परिसर में केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं की अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु बैठक की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वनिधि से समृद्धि हेतु जनपद के चयनित 3 नगर निकाय राबर्ट्सगंज, चोपन एवं ओबरा में सभी सम्बन्धित विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पथ बिक्रेताओं को 8 केन्द्रीय जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाये, कैम्प के माध्यम से लाभार्थियों को लाभान्वित करने की कार्यवाह सुनिश्चित की जाये, इसके लिए रोस्टर तैयार कर ली जाये, रोस्टर के अनुसार कैम्प का आयोजन किया जाये, इस कैम्प के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना एवं रूपे कार्ड के वितरण का कार्य जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा सुनिश्चित किया जाये, इसी प्रकार से श्रम विभाग द्वारा बीओसीडब्ल्यू के अन्तर्गत पंजीकरण (मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एण्ड इम्पलॉयमेन्ट), प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की कार्यवाही श्रम विभाग द्वारा एवं वन नेशन वन कार्ड की कार्यवाही जिला पूर्ति विभाग द्वारा एवं जननी सुरक्षा योजना, स्वास्थ्य विभाग व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुनिश्चित की जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (रा0/वि0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, ओ0सी0 कलेक्ट्रेट श्री प्रमोद तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री निखिल यादव, पी0ओ0 डूडा श्री राजेश उपाध्याय, एल0डी0एम0 श्री अरूण पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी श्री गौरीशंकर शुक्ला, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *