सीआईबी की टीम ने गौरीबाजार में छापा मारकर फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने वाले को पकड़

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

सीआईबी की टीम ने सोमवार को गौरीबाजार में छापा मारा। इस दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। वह फर्जी तरीके से रेल ई टिकट बनाकर यात्रियों से किराए से अधिक रुपये लेता था।

गौरीबाजार चौराहे के पास स्थित एक कटरा में एक ट्रेवेल्स की दुकान पर सीआईबी हेडक्वार्टर गोरखपुर की टीम ने छापा मारा। पता चला कि क्षेत्र के पथरहट गांव निवासी संदीप कुमार गोंड की एसके ट्रेवेल्स के नाम से दुुकान है। जो फर्जी तरीके से आईआरसीटीसी की आईडी बनाकर यात्रियों को टिकट देता है और अधिक रुपये लेता है। टीम ने दोपहर में उसे गिरफ्तार कर लिया।

उसके पास व्यक्तिगत छह आईडी, 713 रुपये का एक ई टिकट, यात्रा तिथि के समाप्त 11 ई- टिकट, जिसकी कीमत करीब साढ़े नौ हजार रुपये के मिले। साथ ही एक लैपटॉप, मोबाइल फोन व आठ हजार एक सौ रुपये नकद बरामद हुआ। मामले में देवरिया आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में इस दौरान देवेंद्र प्रताप, अबू फरहान गफ्फार, एम रहमान, सुुनील यादव, महाप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *