थाना तमकुहीराज पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 15,000-15,000/- रु0 के पुरस्कार घोषित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार-

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में दिनांक 09.01.2023 को थाना तमकुहीराज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 104/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित (15000-15000 हजार रुपये) के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त 1-सत्येन्द्र पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज, 2-दुर्गेश पुत्र रामसमुझ पासवान निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 104/22 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर।
2-मु0अ0सं0 43/22 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध नि0 अधि0, 11 पशु क्रुरता अधि थाना तमकुहीराज जनपद कुशीगनर।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-सत्येन्द्र पटेल पुत्र अशोक पटेल निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज
2-दुर्गेश पुत्र रामसमुझ पासवान निवासी मुजहना बुजुर्ग थाना सिन्दुरिया जनपद महराजगंज

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज कुमार राय थाना तमकुहीराज कुशीनगर ।
2-उ0नि0 श्री सुजीत कुमार थाना तमकुहीराज कुशीनगर।
4-हे0का0 लाल मोहन चौहान थाना तमकुहीराज कुशीनगर।
5-का0 उमाशंकर थाना तमकुहीराज कुशीनगर।
6-का0 शेष नाथ थाना तमकुहीराज कुशीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *