फर्जी रिलिज आर्डर तैयार कर वाहनों को छुड़वाने वाले मामले में वांछित चल रहे 02 नफर शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

चोपन- श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर महोदय द्वारा वांछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन पुलिस के अथक प्रयास से आज दिनांक 11.01.2023 को काफी दिनों से फरार चल रहे कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षणयंत्र के साथ धोखाधड़ी पूर्वक पूरे जनपद में फर्जी रिलिज आर्डर तैयार कर वाहनों को छुड़वाने वाले मामले में वांछित चल रहे 02 नफर शातिर अभि० गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा जा रहा है।

1. गिरफ्तार वांछित अभियुक्त/वारण्टी का विवरण –
i.अजीत कुमार मिश्रा पुत्र स्व० दशरथ निवासी नई बस्ती उरमौरा (सपा कार्यालय के पीछे) थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 42 वर्ष
ii.विजेन्द्र कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र स्व० दामोदर सिंह निवासी नई बस्ती अरौली चुर्क वार्ड नं0-6 थाना रावर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष

2. मु0अ0सं0 व धारा जिसमें वांछित हैं-
मु0अ0सं0-180/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि थाना चोपन, सोनभद्र।
मु0अ0सं0 – 26/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि थाना हाथीनाला, सोनभद्र। मु0अ0सं0- 72/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि थाना विण्ढमगंज, सोनभद्र।
मु0अ0सं0- 75/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि थाना म्योरपुर, सोनभद्र।
मु0अ0सं0 – 101/2022, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 409, 120बी भादवि थाना बभनी, सोनभद्र।
3. गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक-11.01.2023,समय – 07.10 बजे, गिरफ्तारी का स्थान – गुरमा मोड़ के निकट

4. गिरफ्तार करने वाली टीम –
प्र0नि0 श्री लक्ष्मण पर्वत- थाना चोपन, सोनभद्र
हे0का0 चन्द्रजीत सिंह – थाना चोपन, सोनभद्र
का० अर्पित मिश्रा- थाना चोपन, सोनभद्र
का0 जितेन्द्र कुमार- चौकी चोपन, सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *