सीडीओ ने की सोशल आडिट तथा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल आडिट तथा बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की गई। सोशल आडिट की समीक्षा में वर्ष 2019-20, 2021-22 व 2022-23 में किये गये सोशल आडिट के दौरान पाये गये प्रकरणों की समीक्षा विकास खण्डवार किया गया है, जिसमें वित्तीय अनियमितता, वित्तीय विचलन, प्रक्रिया का उलंघन व शिकायत से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। विकास खण्ड बरहज, लार व तरकुलवा द्वारा वित्तीय विचलन के निस्तारण हेतु निर्धारित तिथि को अभिलेख प्रस्तुत नही किया गया जिसके लिए संम्बंधित निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर अभिलेख प्रस्तुत कर निस्तारण की कार्यावाही सुनिश्चित करें।

बाबा साहब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड बनकटा, भागलपुर, बरहज, सलेमपुर की प्रगति शून्य तथा विकास खण्ड भटनी, देवरिया सदर, भलुअनी, लार, गौरीबाजार व बैतालपुर की प्रगति आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कम पाई गई हैं। जिसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को दो दिवस के अन्दर शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *