नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर हर बूथ करेगे मजबूत- दयालु

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

ओबरा।अपना दल एस की महत्वपूर्ण बैठक वार्ड नंबर 14 और वार्ड नंबर 3 में अलग-अलग की गई अपना दल एस को मजबूत बनाने के लिए अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई अध्यक्षता कर रहे आनन्द पटेल दयालु ने कहा कि नगर पंचायत चुनाव बहुत मजबूती से अपना दल एस ओबरा में लड़ेगा इसके लिए हर बूथ पर 10 यूथ तैयार करने के लिए काम किया जा रहा है उसमें 10 यूथ में 10 महिलाएं अलग से तैयार किया जा रहा है संगठन को मजबूत करने के लिए सबसे पहले माताओं और बहनों को हिस्सेदारी दी जा रही है संगठन को मजबूत करने के लिए सभी ने संकल्प लिया डॉक्टर सोनेलाल पटेल जी रोटी, कपड़ा और मकान के लिए चिंतित रहा करते थे कि सभी को रोटी कपड़ा और मकान का अधिकार मिलना चाहिए जो व्यक्ति सक्षम नहीं है उन्हें मतदाता पेंशन मिलना चाहिए माननीय अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करने के लिए अनवरत संघर्ष किया जा रहा है संचालन महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच ने किया मुख्य रूप से जिला महासचिव राधेश्याम भारती दूसरे जिला महासचिव जनाब शिबू खान, विधानसभा अध्यक्ष महिला में श्रीमती सोनी खान, जिला महासचिव युवा मंच दिनेश केसरी, सदस्य सत्येंद्र पांडे, जानेमन यादव, लीलावती, अनीता देवी, अजोरा देवी, कुसुम देवी, चंदा, मोहम्मद इसराइल, शबनम परवीन आदि महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *