सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध मादक/द्रव्य प्रदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17.01.23 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 820 ग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत लगभग 15,000/- रु0) के साथ एक अभियुक्त प्रद्युमन सैनी पुत्र अशोक सैनी सा0 वार्ड नं0 09 कस्बा रामकोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तरी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 21/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
प्रद्युमन सैनी पुत्र अशोक सैनी सा0 वार्ड नं0 09 कस्बा रामकोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
बरामदगी का विवरण-
820 ग्राम अवैध गांजा( कुल कीमत लगभग 15,000/- रु0)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.व0उ0नि0 श्रीप्रकाश राय थाना रामकोला कुशीनगर
2.उ0नि0 संदीप सिंह थाना रामकोला कुशीनगर
3.का0 हिमान्शु सिंह थाना रामकोला कुशीनगर
4.का0 शुभेन्दु उपाध्याय थाना रामकोला कुशीनगर
5.का0 शिवबदन यादव थाना रामकोला कुशीनगर