राष्ट्रीय सेमिनार का किया गया आयोजन राष्ट्रीय सेमिनार कार्यक्रम के मौके पर विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा किया गया अवलोकन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज जनपद के चण्डी तिराहा स्थित राबर्ट्सगंज में मएसएमई विकास पर आधारित भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के क्षेत्रीय विकास कार्यालय वाराणसी एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमों को वैश्विक बाजार के अनुरूप तैयार करना था। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही विभिन्न सहायताओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें सहकारी टेंडरों में एमएसएमई उद्यमियों को उपलब्ध छूट, जेम पर विक्रेता पंजीकरण, डिजाइन डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग, ट्रेडमार्क, इन्नोवेशन इत्यादि प्रमुख विषय रहे। जिलाधिकारी ने निवेशकों व एमएसएमई उद्यमियों से इस अवसर का लाभ लेकर जनपद में अधिक से अधिक रोजगार सृजन का आह्वान किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के मौके पर विभिन्न विभगाों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और उनके द्वारा बनायी गयी सामानों को देखा और सराहा गया, इसी प्रकार से किसानों द्वारा उगायी गयी सब्जी के प्रदर्शनी को देखा और उगाने की विधि की जानकारी प्राप्त कर और बेहतर खेती-बारी करने की सलाह दी गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि उद्योग के क्षेत्र में अपने-अपने विचारों का आदान-प्रदान कर एक दूसरे को साझा करें, जिससे रोजगार को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिल सके। एमएसएमई विकास कार्यालय प्रयागराज से पधारे श्री एल बी एस यादव संयुक्त निदेशक ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए इसके उद्देश्यों व लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि कैसे भारत सरकार की स्फूर्ति एवं एम एस ई सी डी पी क्लस्टर योजनाओं का लाभ लेकर क्षेत्रीय उत्पाद की उत्पादकता वह गुणवत्ता को बढ़ाया जा सकता है। ंआई आई टी बी0एच0यू0 व बी0एच0यू0 के प्रोफेसर ,आई ई सी टी भदोही, पी0एस0यू0 एन0सी0एल0, और एन0टी0पी0सी0 के लोगो ने अपने अपने प्रजेंटेशन को दिया, कार्यक्रम में पधारे विभिन्न विशिष्ट आई आई ए अध्यक्ष मिर्जापुर मोहन अग्रवाल ,व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता , उद्यमी मित्र आनन्द प्रकाश गुप्ता व अन्य अतिथियों , तकनीकी जानकारों ने उद्योग क्षेत्र की विभिन्न बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की। रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, सोनभद्र के डायरेक्टर श्री जी एस तोमर ने स्टार्टअप्स की जानकारी देते हुए युवाओं को नए नए विचारों के स्टार्टअप्स के साथ आगे आने का आवाहन किया तथा भरोसा दिलाया कि आरईसी इन्नोवेशन व इन्वेटिव डेवलपमेंट में हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विदेश व्यापार महानिदेशालय से पधारे अधिकारी ने निर्यात हेतु आवश्यक प्रक्रियाओं पर जानकारी प्रदान की। स्वागत संबोधन राजेश चैधरी सहायक निदेशक उेउम, कार्यक्रम का संचालन वी के राणा सहायक निदेशक उद्यम और धन्यवाद ज्ञापन रितेश बरनवाल अन्वेषक उेउम ने दिया। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के जी एम राजधारी प्रसाद गौतम , जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री विनोद श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, संदीप सिंह चंदेल ,प्रकाश केशरी , रमेश जायसवाल , अजीत जायसवाल , आनन्द जायसवाल ,हिमांशु शेखर , अभिषेक पुष्कर ,रवि रौनियर , विजय कुमार , महेश मिश्र , संध्या , ममता ,जितेंद्र कुमार सिंह ,हर्ष गुप्ता ,पवन जायसवाल,राजेश मौर्य,महावीर,एन0आर0एल0एम0 के अरुण कुमार जौहरी,एम जी रविएन0यू0एम0एम0 राजेश उपाध्याय , बृजेश पटेल , निशा , पूजा , संजू कुशवाहा ,मंजू कुशवाहा ,सत्य भामा इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *