सफल समाचार
शेर मोहम्मद
मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय ने शासन के पत्र द्वारा भू-अभिलेखों के आधुनिकीकरण एवं कम्प्यूटरीकरण के क्रम में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा एग्रीस्टैक, किसान सम्मान निधि एवं फार्मर आई०डी०, किसान क्रेडिट कार्ड, स्वामित्व योजना तथा अन्य कृषि आदान एवं उपादान आदि कार्य के लिए अद्यतन खतौनी की आवश्यकता के दृष्टिगत 13 कॉलम की पुरानी खतौनी को 19 कॉलम की रियल टाईम खतौनी में परिवर्तित किये जाने के निर्णय से अवगत कराते हुए इस हेतु तहसील स्तर पर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया है कि 13 कॉलम की खाता आधारित पुरानी खतौनी अब 23 जनवरी 2023 से परिवर्तन (माइग्रेशन) के उपरान्त 19 कॉलम के गाटा आधारित रियल टाईम खतौनी के रूप में प्रदर्शित होगी।”
उक्त के क्रम में खतौनी परिवर्तन (माइग्रेशन) से पूर्व अंश निर्धारण की कार्यवाही निर्णित आदेशों / परवानों का खतौनी में अमलदरामद आदि तहसील स्तर पर पूर्ण कराये जाने एवं पूर्व के आदेशों की प्रविष्टि खतौनी में न हो पाने की स्थिति में उत्तरदायित्व निर्धारित कर जिलाधिकारी की अनुमति के उपरान्त अद्यावधिक किये जाने तथा उक्त समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण कराने हेतु निर्धारित समय सीमा का उल्लेख करते हुए तहसील स्तर पर आवश्यक निर्देश भेजे जा चुके है नवीन खतौनी बनाये जाने के उपरान्त खतौनी में नामान्तरण आदेश का अंकन होते ही भूमि प्राप्तकर्ता का नाम खतौनी में बाई तरफ प्रदर्शित होने लगेगा। इसके अतिरिक्त आराजी में खातेदार का अंश स्पष्ट होने से कृषि योजनाओं में लाभ व वित्तीय आवश्यकताओं हेतु हिस्सा प्रमाण पत्र बनाये जाने की आवश्यकता नहीं होगी योजनाओं के कियान्वयन में सही खातेदारों के नाम व धृत भूमि का विवरण एक क्लिक पर प्राप्त हो जायेगा तथा विचाराधीन वादों का विवरण प्राप्त होने से विवादित भूमियों के कय विक्रय व तत्कम में उत्पन्न विवादों में कमी आयेगी।