सफल समाचार अजीत सिंह
ओबरा-भारतीय जन कल्याण समिति के स्थापना दिवस पर आज दिन शुक्रवार को अग्रवाल धर्मशाला ओबरा में एक नि:शुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र मित्तल ने बताया कि शिविर में वाराणसी से आए चिकित्सक विवेक नन्द राय और ओबरा के चिकत्सक मो.शारिक खां ने लोगो की जांच कि व दवा भी दी नेत्र चिकत्सक खुशबु अग्रवाल ने लोगो की आंखो कि जांच की, शिविर में 20 लोगो की शूगर की जांच कराई, शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच कि गई समिति के सचिव राजनरायन और अमित सिंह कुशवाहा ने बताया कि समिति समय समय पर समाजिक कार्य करती रहती है और आगे भी करती रहेगी चिकित्सा शिविर में राजकुमार अग्रवाल,रविन्द्र गर्ग,अमित गुप्ता,सुनील बाबू,छोटे लाल साहनी,भोला साहनी,कुलदीप अग्रवाल,मुकेश सिंह ,रमेश विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे