सीडीओ ने किया मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टैक्नोलॉजी डिसिमिनेशन सेंटर, भलुअनी का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

कमियां पाए जाने पर कार्यदायी संस्था को 15 दिन के अन्दर मानक अनुरूप कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा मल्टीपरपज सीड स्टोर एवं टैक्नोलॉजी डिसिमिनेशन सेंटर, भलुअनी का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग है। परियोजना की लागत रू० 0.8014 करोड़ है जिसके सपेक्ष 0.4200 करोड़ अवमुक्त की जा चुकी है। परियोजना पर कार्य 30 मार्च 2022 से प्रारम्भ है। वर्तमान में रंगाई-पुताई का कार्य प्रगति पर है।
निरीक्षण में पाया गया कि इस सेंटर में जो शौचालय बनाया गया है वह बहुत ही कम जगह में बनायी गयी है जिससे दरवाजे खोलने एवं बन्द करने में कठिनाई हो रही है। खिड़कियों को खोलकर देखा गया जिसके हैण्डिल जाम था। हाल के खिड़कियों एवं दिवाल के बीच गैप पाया गया जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये। विद्युत वायरिंग हेतु जो गड्ढे खोदे गये थे उसमें कई स्थानों पर अभी भी गडढे भरे नहीं गये हैं। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि 15 दिन के अन्दर उपरोक्त कमियों एवं मानक अनुरूप कार्य कराते हुए पूर्ण करायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *