सोनभद्र में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने दी YET-2022 परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्रों से जुड़ी जानकारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सोनभद्र श्री गिरिजा शंकर सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार 13 जनवरी 2023 के क्रम में YET-2022 परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सूचित किया जाता है कि सफल छात्रों की सूची https://yet.nta.ac.in की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा चुका है। उक्त सफल छात्र छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु nsp portal पर छात्रवृत्ति आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाईन आवेदन किये जाने हेतु nsp portal पर विवरणानुसार तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि
1.Scheme opening data – 26.12.2022
2. Scheme closing data – 31.01.2023
3. Institute veryfication closing date- 15.02.2023
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में YET परीक्षा-2022 में सफल छात्र उपरोक्त तिथि से अवगत होते हुए nsp portal पोर्टल पर आनलाईन आवेदन कर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *