सफल समाचार गणेश कुमार
ओबरा सोनभद्र-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यूपी बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में ओबरा में स्थित सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई जिस के मुख्य अतिथि नंद लाल आर्या जी के द्वारा सुभाष चंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेताजी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड लाल चंद जी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, विशंभर सिंह जी मौजूद रहे।
उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं इसकी अध्यक्षता कर रहे कामरेड लालचंद जी को समाजसेवी आनंद पटेल दयालु के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।जिस में मौजूद इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी, आर पी त्रिपाठी,राम अवध यादव,बृजेश तिवारी, महंगी प्रसाद विजय शंकर यादव एवं आदि सदस्यगण मौजूद रहे सभा का संचालन प्रभात पांडे जी द्वारा किया गया।