पांचवा मास्टर ब्लास्टर कप 20-20 मैच के आठवें दिन मुगलसराय रेलवे ने 16 रनों से जीता मैच

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा-ओबरा नगर के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित पांचवा मास्टर ब्लास्टर कप 20-20 मैच का आठवें दिन का मैच मुगलसराय रेलवे बनाम एन ई रेलवे वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें मुगलसराय रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुगलसराय रेलवे ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 135 रन बनाया जिसमें नवनीत झा ने 1 छक्के व 4 चौका की मदद से सर्वाधिक 42 रन , शुभम् ने 25 रन बनाया । एन ई रेलवे वाराणसी की तरफ से गेंदबाजी क्रम में आर पी यादव ने 3 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिया व ऋषभ ने 30 रन देकर 2 विकेट लिया। बल्लेबाजी करने उतरी एन ई रेलवे की तरफ से रौनक ने 7 चौका की मदद से 37 रन व संस्कार ने 21 रन बनाया । मुगलसराय रेलवे की तरफ से गेंद बाजी क्रम में अजमत अली ने 3 व नवनीत झा ने 2 विकेट लिया। एन ई रेलवे की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 119 रन ही बना सकी। यह मैच मुगलसराय रेलवे ने 16 रनों से जीत लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित अग्रवाल की तरफ से नवनीत झा को दिया गया।प्रतियोगिता में निर्णायक रोशन सिंह और शबाब आलम रहे। इस अवसर पर आयोजन सचिव सूर्य प्रकाश चौरसिया, बृजेश कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, संजय यादव अक्षय पटेल, अभय, शौर्यांश, एजाज, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *