संस्कृति भवन में गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण एवं संगोष्ठी का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र-साहित्य, कला, संस्कृति, पर्यटन के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के प्रधान कार्यालय संस्कृति भवन में गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगांठ के अवसर पर ध्वजारोहण एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि-आज के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और हमारा देश पूर्ण गणराज्य बना था। हम सभी देशवासियों को अपने संविधान की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए”।इस अवसर पर प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम केसरी के पुत्र सोहनलाल केसरी, ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षक शिवधारी शरण राय, राजाराम केसरी, सुशील राही, केसरवानी वैश्य सभा उत्तर प्रदेश के मंत्री लवकुश प्रसाद केसरी, सोना साहित्य संगम के संस्थापक राकेश शरण मिश्रा, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता, साहित्यकार प्रतिभा देवी, तृप्ति केसरवानी, समाजसेवी ऋषभ केसरी, धर्मवीर त्यागी, रिशु केसरी आदि नागरिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *