देवरिया: चाय की दुकान पर शराब बेचते तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
अनुग्रह परासर

चाय की दुकान में शराब बेचने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। हालांकि उन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया।

स्नातक एमएलसी निर्वाचन के मद्देनजर शासन ने शनिवार की शाम चार से सोमवार की शाम पांच बजे तक शराब की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में मौका देखकर शनिवार की शाम करीब पांच बजे नगर के सलेमपुर-देवरिया मुख्य मार्ग स्थित जिला सहकारी बैंक के समीप चाय की दुकान में तीन युवक शराब बेच रहे थे। गश्त के दौरान संदेह होने पर पुलिस ने दुकान में दबिश दी तो वहां 19 शीशी देसी शराब मिली।

इसके बाद पुलिस ने मौके से कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी विजेंद्र यादव, नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी उत्तम प्रसाद और सोनबरसा गांव निवासी महंत यादव को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि चाय की दुकान में शराब बेचने की सूचना मिली थी। तीन युवक पकड़े गए थे। तीनों पर आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मुचलके पर तीनों को छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *