क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नोट की नकली गड्डी बनाकर ठगी करने वाले अन्तरप्रान्तीय गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र-आज दिनांक 30.01.223 को क्राइम ब्रांच व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर कि सूचना पर रेलवे क्रासिंग के पास से थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 50/2023 धारा 420, 406 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अन्तरप्रान्तीय अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके उपर-नीचे पांच सौ के असली नोट लगे हैं, चार अलग-अलग कागज की गड्डी जिसके उपर-नीचे पचास के असली नोट लगे हैं, पांच अदद कैची, तीन अदद टेप, तीन अदद रुपये के आकार का कागज तैयार किये जाने हेतु मोटे कागज का सांचा, एक अदद नकली पिस्टल लाइटरयुक्त,तीन अदद एन्ड्राएड मोबाइल फोन,9500 रुपये नगद, दो अदद कुटरचित सेना का परिचय पत्र व इण्डियन आर्मी की वर्दी व जूता बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियोग मु0अ0सं0-50/2023 धारा 420, 406 भादवि में धारा 419, 467,468, 471 व 171 भादवि की बढोतरी की गयी ।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त क्रमश:01.रवि कुमार बिन्द उर्फ बुल्लू पुत्र रामकृत राम,निवासी हाटा, थाना मुहम्दाबाद, जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 29 वर्ष।

02. शिवपुजन कुमार पुत्र उमाशंकर यादव, निवासी
जाबर थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 22 वर्ष।

03. संदीप कुमार चौधरी पुत्र जयराम चौधरी निवासी वार्ड न 11 घुरडांग आदर्श नगर, थाना कोलगांवा जनपद सतना मध्यप्रदेश उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार किया
गया।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक बाल मुकुन्द मिश्रा राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ।

2. निरीक्षक साजिद सिद्दकी, प्रभारी सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र ।

3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, जनपद सोनभद्र ।

4. उ0नि0 बालेन्द्र यादव, चौकी प्रभारी कांशीराम आवास, थाना रॉबर्ट्सगंज,जनपद सोनभद्र ।

5. हे0का0जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह,हे0का0सतीश कुमार सिंह का० रितेश पटेल, का0 अजीत यादव, का० प्रेम प्रकाश चौरसिया स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र,हे0का0 सौरभ कुमार राय, हे0का0 प्रकाश सिंह,का0 अमित0सिंह
सर्विलांस टीम जनपद सोनभद्र,का0 रमेश कुमार गौड़, का0 सत्यम पाण्डेय,चालक हे0का0 रविन्द्र नाथ मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगज जनपद सोनभद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *