चोरी हुए मोबाइल के साथ पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

अनपरा -जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र  द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व  क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 15.07.23 को प्रभारी निरीक्षक अनपरा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री रामसिंह यादव मय हमराही के मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी में डिबुलगंज में मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति डी प्लान्ट मोड़ पर खड़ा है जिसके पास चोरी का मोबाइल है जो किसी को बेचने के फिराक में है तथा अपराधी किस्म का है मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले डी प्लान्ट मोड़ पर पहुँचे तो हम पुलिस वालो को देखकर वह व्यक्ति सकपका कर भागने लगा जिसे बगैर भागने का मौका दिये हमराही की मदद से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम इन्द्रजीत धरिकार उर्फ झूलन पुत्र पप्पू धरिकार साकिन डिबुलगंज वार्ड नं0 2 धरिकार बस्ती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र बताया तथा तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 02 अदद चोरी की मोबाइल पोको कम्पनी नीला कलर IMEI नं0 866412051312429 तथा मोबाइल ओपो कम्पनी हल्का काला रंग IMEI नं० 861831055529834 बरामद हुआ जिसे मिलान किया गया जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 147/23 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी मोबाइल है मुकदमा उपरोक्त में बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी है। बरामद मोबाइल को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय चालान किया गया।

विवरण बरामदगी-
1. इन्द्रजीत धरिकार उर्फ झूलन पुत्र पप्पू धरिकार साकिन डिबुलगंज वार्ड नं0 2 धरिकार बस्ती थाना अनपरा,जनपद सोनभद्र उम्र 21 वर्ष के कब्जे से 02 अदद चोरी की मोबाइल पोको कम्पनी नीला कलर IMEI नं0866412051312429 तथा मोबाइल ओपो कम्पनी हल्का काला रंग IMEI नं0 861831055529834
बरामद होना

आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 162/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
2. मु०अ०सं० 195/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
3. मु०अ०सं० 147/23 धारा 380,411 भादवि
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल
2.30नि0 रामसिंह यादव
3. का0 अभिमन्यु पाण्डेय
4. का० सचिन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *