जिला एकीकरण समिति, सोनभद्र की तृतीय त्रैमासक की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

मा0 अध्यक्ष राधिका पटेल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एकीकरण समिति, सोनभद्र की तृतीय त्रैमास की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में जिला एकीकरण समिति सदस्य अजीत सिंह भण्डारी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा धर्म केवल मानव धर्म होना चाहिये तभी हम अखण्ड हो सकते हैं। प्रमिला जायसवाल ने एकीकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी एक साथ-मिलजुल कर देश के विकास में सहयोगी बनें एवं देश को लोकतन्त्र में मानव की गरिमा बनाये रखें। ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि हमारे भारतवासी सुख-शान्ति एवं अमन-चमन से रहना पसन्त करते हैं, किन्तु कुछ अराजक तत्व अमन-चैन खराब करने की फिराक में रहते हैं फिर भी हमारा सौभाग्य है कि सारे कौम के लोग एक हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि यह जनपद सदैव से भाईचारा, एकीकरण, साम्प्रदायिक सद्भाव को संजोए रखा है यहाँ कौमी एकता सदैव से कायम रहा है तथा कायम रहेगा। अमरेश चन्द्र पाठक ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दुरूह एवं आदिवासी क्षेत्र में स्थित अपने जनपद में कौमी एकता कायम है, जिससे यह प्रतीत होता है कि हमारे राष्ट्र में एकता बनी हुयी है। रमेश देव पाण्डेय ने कहा कि हमारे समाज में जो गंगा-जमुनी तहजीब आज भी दिखायी देती है, उसे सहेजने की आवश्यकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान मानवीय मूल्यों के आधार पर है इसे बचाए रखना देश के प्रत्येक नागरिकों का दायित्व है। राष्ट्र से हम सभी है और हम सभी से राष्ट्र है। राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना हम सभी का परम कत्र्तव्य है। इस मौके पर मा0 सांसद प्रतिनिधि दिनेश बियार, दानिश खान, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी शशि भूषण शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पे्रमनाथ, प्रबन्धक संत जेवियर्स हा0स्कूल राबर्ट्सगंज, व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण प्रदीप कुमार सिंह, क0स0 युवा कल्याण महफूज अली खान सहित आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *