सफल समाचार
मयंक तिवारी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कल दिनांक 02/02/2023 को ग्राम सिसई खेड़ा में चीकाघट पुल के पास कैलाश नदी को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त असलम अंसारी पुत्र मसीद निवासी ग्राम बजीरगंज वार्ड नंबर 04 थाना बजीरगंज जनपद बदायूं यूपी उम्र 42 वर्ष को 4.94 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया,जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 31/ 22 धारा 8/21 Ndps act बनाम असलम अंसारी पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त असलम अंसारी को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
नाम पता अभियुक्त
01=असलम अंसारी पुत्र मसीद निवासी ग्राम बजीरगंज वार्ड नंबर 04 थाना बजीरगंज जनपद बदायूं यूपी उम्र उम्र 42 वर्ष
बरामदगी
1 = 4.94 ग्राम स्मैक
02=एक मोबाइल फोन रियल मी कंपनी
03=नगदी रू 1700