ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा पुलभट्टा क्षेत्र से 25 हजार के ईनामी, अवैध अस्लाहों, अवैध शराब ,सट्टा के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस की बडी कार्यवाही 05 मामलों में 05 व्यक्ति गिरफतार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा वांछित, ईनामी,अवैध असलहों,अवैध सट्टा अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त के क्रम मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को उक्त के क्रम में टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये । इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट और उनकी टीम द्वारा ईनामी अपराधी ,अवैध असलाह,अवैध शऱाब ,अवैध सट्टा तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर बरामदगी करते हुए निम्नांकित अभियोग पंजीकृत किये गये ।

1.दिनांक 02.02.2023 को थाना किच्छा पर पंजीकृत FIR N0 -509/2022 U/S 3/5/11(1) उ0गो0सं0अधि0 व धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि0 से सम्बन्धित वांछित व फरार अपराधी सलमान पुत्र छोटन कुरैशी नि0 इन्द्रानगर सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर उम्र 18 वर्ष को पुराना बरेली रोड फाटक के पास सिरौलीकला से गिरफ्तार किया गया जिस पर किच्छा थाने से उक्त गौकसी के मामले में 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । बाद गिरफ्तारी अभियुक्त के पास से जामातलाशी में एक अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त सलमान के विरुद्ध थाना पुलभट्टा मे अलग से FIR NO-27/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

2. विगत दिनो सोशल मीडिया पर ग्राम अजीतपुर चौकी बरा थाना पुलभट्टा के एक व्यक्ति का तमंचे से डिस्को करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था उक्त वायरल वीडियो की जाँच कर उक्त के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निर्देश दिये गये थे उक्त वायरल वीडियो की जाँच करते हुए अभियुक्त को तस्दीक कर थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम द्वारा दिनांक 02.02.2023 को अभियुक्त आकाश राठौर पुत्र घासीराम उम्र 21 वर्ष नि0 ग्राम अजीतपुर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को अजीतपुर श्मशान घाट के पास से एक तमंचा 12 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना पुलभट्टा में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-28/2023 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

3.दिनांक 02/02/2023 को अभियुक्त संदीप सिह पुत्र कुलवन्त सिह नि0 ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को चौकी बरा टीम द्वारा सिरसा नहर किनारे बने ट्यूवल के पास ग्राम अलीनगर में 46 पाउच शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर अभियुक्त संदीप सिह के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR N0-29/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

4.अभियुक्त राजू सिह पुत्र नत्थू सिह उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर जिसके विरुद्ध थाना पुलभट्टा व थाना रुद्रपुर में पूर्व से कई अभियोग पंजीकृत है जो मुकदमो से बचने के लिए अपना नाम और धर्म बदलकर एक मुस्लिम महिला के साथ सिरौलीकला में छुपकर रह रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा मौलाना आजाद स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी तलाशी में एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ तथा अभियुक्त राजू सिह के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO-30/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।

5.दिनांक 02.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर चारबीघा सिरौलीकला क्षेत्र मे अभियुक्त नईम अली पुत्र अकबर अली नि0 वार्ड न0 12 किच्छा जिला उधमसिह नगर को सट्टे की खाई बाडी करते हुए 2130 रुपये नकद सट्टा डायरी पैन कैलकुलेटर सहित गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR N0-31/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही पर उच्चाधिकारीगणों द्वारा प्रसंसा की गयी है । ईनामी अपराधी,अवैध असलहों, अवैध शराब,सट्टा के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.सलमान पुत्र छोटन कुरैशी नि0 इन्द्रानगर सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर उम्र 18 वर्ष
2.आकाश राठौर पुत्र घासीराम नि0 ग्राम अजीतपुर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर
3. संदीप सिह पुत्र कुलवन्त सिह नि0 ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर
4. राजू सिह पुत्र नत्थू सिह निवासी वार्ड न0 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर
5. नईम अली पुत्र अकबर अली नि0 वार्ड न0 12 किच्छा जिला उधमसिह नगर

बरामदगी
01 अदद 12 बोर तमंचा , 04 अदद 12 बोर जिन्दा कारतूस ,02 अदद चाकू नाजायज,23 लीटर शराब खाम,2130 रुपये नकद ,02 सट्टा रजिस्टर ,01 कैल्कुलेटर,02 पैन

अपराधिक इतिहास अभियुक्त-
अभि0 सलमान
1.मु0FIR N0-509/22 509/2022 U/S 3/5/11(1) उ0गो0सं0अधि0 व धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधि0 थाना किच्छा
2.FIR NO-27/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना पुलभट्टा
अभियुक्त राजू सिह
1.मु0FIR N0-11/2015 U/S 60 आबकारी अधिनियम थाना रुद्रपुर
2.मु0FIR N0-118/15 धारा आबकारी अधिनियम थाना पुलभट्टा
3. मु0FIR N0-30/23 U/S 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना पुलभट्टा
अभियुक्त संदीप सिह
1. FIR N0-53/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम थाना पुलभट्टा
2.FIR N0-29/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पुलभट्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *