डीएम ने जनपद में 02 सदस्य क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन हेतु सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट किया नामित

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) जितेंद्र प्रताप सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार जनपद में 02 सदस्य क्षेत्र पंचायत के उप निर्वाचन हेतु 09 फरवरी को पूर्वान्ह्न 7 बजे से होने वाले मतदान को सकुशल, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने के लिए सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया है। नामित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट को उन्होंने निर्देशित किया है कि वे 08 फरवरी, 2023 को यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान कार्मिक अपने-अपने मतदान केन्द्र / स्थल पर ससमय पहुँच जाये। साथ ही सेक्टर/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतदान के दिन अपने आवंटित मतदान केन्द्र / स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहकर मतदान का कार्य शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेंगे, तथा मतदान का प्रतिशत पूर्वान्ह 09 बजे, पूर्वान्ह 11.00 बजे, अपरान्ह 01.00 बजे अपरान्ह 03.00, सायं 05.00 बजे एवं मतदान की समाप्ति पर जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) देवरिया को प्रेषित करेंगे। साथ ही नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट / स्टैटिक मजिस्ट्रेट मतगणना के 10 फरवरी, 2023 को (पूर्वान्ह 06.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) अपने आवंटित विकास खण्ड मुख्यालय पर उपस्थित रहकर मतगणना का कार्य भी शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।
विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 78, सोनाडी-2 हेतु मतदान केन्द्र 43, इंटर कालेज सोनाडी के लिए नायब तहसीलदार बरहज जितेन्द्र सिंह को सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार ब्लाक लार अन्तर्गत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र 34, तकिया धरहरा-2 हेतु मतदान केन्द्र प्रा0पा0डुमरी व प्राथमिक पाठशाला तकिया के लिए नायब तहसीलदार सलेमपुर भागीरथी सिंह को सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। नायब तहसीलदार देवरिया मुकेश वर्मा को आरक्षित सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट के लिए नामित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *