जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम दुकानों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह 

जिलाधिकारी के निर्देश पर रक्षाबंधन पर्व पर खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम ने दुकानों पर की छापेमारी  

सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सोनभद्र के निर्देशन में रक्षाबन्धन पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ यथा-खोया, दूध एवं दुग्ध उत्पाद से निर्मित मिटाइयाॅ समस्त प्रकार की मिठाइयाॅ एवं अन्य खाद्य पदार्थों आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर कोन बाजार स्थिति राजकुमार के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ छेना की मिठाई कानमूना, यादव होटल से खाद्य पदार्थ छेना की मिटाई का नमूना, सन्तोष के प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ बर्फी का नमूना तथा राजेश के प्रतिष्ठान से छेना की मिटाई का नमूना संग्रति किया गया।

इसके अतिरिक्त सलखन बाजार से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना संग्रहित किया गया। संग्रहित नमूनों को जाॅच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजा जा रहा है। खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2026 के अन्तर्गत नियमानुसार आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य)-द्वितीय सोनभद्र श्री सुशील कुमार सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राम सुन्दर प्रसाद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सूर्यलाल, श्री बी0एस0 मंगलमूर्ति, श्री प्रमोद कुमार सोनकर तथा श्री शरद पाल सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *