सारथी जागरूकता रथ रवाना, परिवार नियोजन पर फैलाएगी जागरूकता

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

सारथी रथ को अधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी,किया रवाना

तमकुही,कुशीनगर। परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी जागरूकता रथ शुक्रवार को सीएचसी तमकुही से चल पड़ा। सीएचसी तमकुही के अधीक्षक डॉ. अमित राय ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। यह रथ परिवार नियोजन के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के उपायों के बारे में आमजनों को जानकारी देगा।
सीएचसी तमकुही के अधीक्षक डा. अमित राय ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से परिवार नियोजन के साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। सीमित परिवार हर मायने में खुशहाली का प्रतीक होता है। छोटे परिवार में ही बच्चों की बेहतर परवरिश संभव होती है एवं उन्हें जरूरी संसाधन उपलब्ध हो पाता है। इसलिए लोगों को नियोजित परिवार के विषय में संकल्पित होने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सारथी जागरूकता रथ के जरिए बैनर के माध्यम से स्वस्थ मां एवं तंदुरुस्त बच्चा के लिए सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर एवं बच्चे दो ही अच्छे विषय पर परामर्श दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सारथी जागरूकता रथ में जीपीएस की सुविधा से लैस है। फ्लैक्स बैनर के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार,
परिवार नियोजन के उपायों के बारे में पर्चे का होगा वितरण के साथ ही गर्भनिरोधक कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों का वितरण किया जायेगा। महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसवोपरांत नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसवोपरांत कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सुई-अंतरा लगवाने के लिए पंजीयन की सुविधा मिलेगी। सभी सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है । अपने क्षेत्र की आशा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, एएनएम, नर्स से संपर्क कर सुविधा नजदीकी अस्पताल से प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान डा. हिमांशु
मिश्रा, डा. अभिषेक वर्मा, वरिष्ठ क्षयरोग पर्यवेक्षक संजय द्विवेदी, बीपीएम प्रवीण राय, बीसीपीएम वाहिद हुसैन, सचिन्द्र राय, विजय चौहान, विकास गुप्ता, अटल गुप्ता, चंद्र प्रकाश आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *