ओबरा नगर के ग्रीन माउंटेन स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

ओबरा (सोनभद्र)। मासूम फरिश्तों और नन्हीं परियों ने अपनी मासूम अदाओं से लोगों को हंसाया कभी गुदगुदाया और रिझाया ही नहीं अपितु अतिथियों के पैरों में थिरकन और अंगुलियांं भी मचल उठीं थाप लगाने को। अवसर था ओबरा के चोपन रोड स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल में रविवार को आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह का।दीप प्रज्वलन, गणेश वंदन के पश्चात नन्हे बच्चों ने जिस तरह से मनोरंजन का धमाल मचाया वह हर किसी को थिरकने को मजबूर कर गया। देशभक्ति गीत हो या रोमांटिक सांग, धमाल मचाने वाले संगीत प्रधान गीतों पर थिरके बच्चों की अदाकारी और मासूमियत से भरे नृत्य ने लोगों को जहां झूमने पर मजबूर किया वहीं भक्ति प्रदान और “गाड इज़ वन ” लघु नाटिका ने अध्यात्म और सामयिक परिवेश पर प्रस्तुति देकर आत्म चिंतन की बयार बहाई। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच एक से बढ़कर एक बच्चों की अविस्मरणीय प्रस्तुति ने समारोह को बसंतीमय कर दिया। मुख्य अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहां के किसी भी स्कूल की विद्यालयी गतिविधियां उस स्कूल और उसके शिक्षार्थियों का सुखद भविष्य तय करती है। अल्प समय में ग्रीन माउंटेन स्कूल जो अभी विकासशील अवस्था में रहकर जिस तेजी के साथ विद्यालय में शैक्षणिक स्तर, अनुशासन, समसामयिक क्रियाकलापों के प्रति सजग है, निश्चित रूप से इसका श्रेय विद्यालय प्रबंधक को जाता है। कहा विद्यालय के प्रबंधक अमित सिंह कुशवाहा में जो ललक और इच्छाशक्ति है वह विद्यालय परिवार को सफलता की मानक ऊंचाइयों तक ले जाएगा। विशिष्ट अतिथि ओबरा थाना क्राइम इंस्पेक्टर केदारनाथ मौर्या ने कहा बच्चों को शिक्षित करना उनका भविष्य बनाना विद्यालय का कार्य भले ही हो किन्तु जो समर्पण और निष्ठा तथा अनुशासन मुझे इस विद्यालय में देखने को मिला वह उम्मीद दिलाता है कि स्कूल का नेतृत्व, प्रबंधन, कुशल हाथों में है। आशा है विद्यालय प्रबंधन इसी हौसले के साथ बच्चों को एक आदर्श, नैतिक और देश भक्ति भाव से शिक्षित कर देश का भविष्य तय करने वाला जिम्मेदार नागरिक बनायेगा।

मुग्ध कर देने वाले एक सांग डांस पर मोहित विशिष्ट अतिथि देव प्रकाश मौर्या ने जहां नन्हीं परियों को नक़द इनाम दिया वहीं आशीर्वाद स्वरुप कहा कि बच्चों, विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं और प्रबंधन की कुशलता इस बात का द्योतक है यह विद्यालय और बच्चे इस देश के सुनहरे भविष्य में सकारात्मक और रचनात्मक भूमिका निभाएंगे।अन्य वक्ताओं में भाजपा मंडल ओबरा अध्यक्ष सतीश पांडे, उमेश पटेल, रमेश सिंह यादव, सुशील कुशवाहा आदि ने विद्यालय और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके पूर्व आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने तथा अन्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षार्थियों, शिक्षक और शिक्षिकाओं को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र देकर जहां सम्मानित किया वही विद्यालय प्रबंधन की ओर से अमित कुमार सिंह ने आगत अतिथियों को स्मृति चिन्ह और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। समारोह का संचालन धरमवीर कुमार और पूनम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर नगर के अनिल सिंह, शेषनाथ कुशवाहा, संतोष अग्रहरी, सुखनंदन चौरसिया, प्रमोद केशरी, अजय सिंह, पीएन सिंह संरक्षक संजय सिंह, वीरेंद्र मितल, राज नारायण सिंह, आसा शर्मा, राम प्रसाद समेत तमाम गणमान्य शिक्षक शिक्षार्थी अभिभावक आम जनों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *