सफल समाचार
विश्वजीत राय
जिला आबकारी अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि उoप्रo शासन द्वारा घोषित आबकारी नीति 2023-24 के अन्तर्गत जनपद कुशीनगर में देशी मदिरा की 227 दुकानों के सापेक्ष 217, विदेशी मदिरा की 79 दुकानों के सापेक्ष 76, बीयर की 64 दुकानों के सापेक्ष 64, माडल शॉप की 06 दुकानों के सापेक्ष 06 एवं भांग की 15 दुकानों के सापेक्ष 13 दुकानों को ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से वर्ष 2023-24 के लिए नवीनीकृत की गयी। इस प्रकार जनपद की कुल 391 दुकानों के सापेक्ष 376 दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण के माध्यम से हुआ, जो कि 96.16 प्रतिशत है। अवशेष देशी मदिरा की 10, विदेशी मदिरा की 03 व भांग की 02 दुकानों का व्यवस्थापन दिनांक 28.02.2023 को ई-लाटरी के माध्यम से किया जायेगा, जिस हेतु दिनांक 20.02.2023 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेगें । अवशेष आबकारी दुकानों पर आवेदन हेतु नये आवेदकों के लिए एक अवसर है। ई-लाटरी में भी बहुत आवेदन आने की सम्भावना है।