सफल समाचार
_सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में साथ में पढ़ता है आरोपी_
_स्कूल फंक्शन में बनाया वीडियो, कर रहा है ब्लैकमेल_
_मानसिक प्रताड़ना से बीमार पड़ गयी छात्रा_
गोरखपुर : एक छात्रा का न्यूड वीडियो वायरल हो रहा है। वह क्लास 10वीं में पढ़ती है। स्कूल में साथ पढ़ने वाले उसके दोस्त ने एनुअल फंक्शन में वीडियो बना लिया। फिर उसे एडिट कर उसमें छात्रा का फेस कर लगा दिया। वीडियो के जरिए वह छात्रा को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। घटना चिलुआताल इलाके के एक गांव की है।
उसकी हरकतों से परेशान होकर छात्रा बीमार पड़ गई। जब युवक को लगा कि वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा तो उसने छात्रा का ओरिजिनल न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होता हुआ छात्रा के घर वालों समेत पड़ोसियों तक पहुंच गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।
_छात्रा के क्लास में ही पढ़ता है अभिषेक_
दरअसल, चिलुआताल इलाके के एक गांव की रहने वाली लड़की चिउटहां स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में क्लास 10वीं की छात्रा है। छात्रा के साथ उसी के क्लास में अभिषेक यादव उर्फ शशांक यादव नाम भी एक छात्र पढ़ता है। वह मीरपुर मटियारी गांव का रहने वाला है।
छात्रा की मां ने बताया, ”स्कूल में फंक्शन के दौरान अभिषेक ने कहीं से मेरी बेटी की फोटो और वीडियो निकाल लिया। उसने बेटी के फोटो और वीडियो को एडिट करके अश्लील बना दिया। इसके बाद वो तभी से बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था। अभिषेक के डर से छात्रा भी उसके झांसे में आ गई।”
_जान से मारने की धमकी देता अभिषेक_
तभी से अभिषेक लगातार छात्रा का मानसिक शोषण करने लगा उसे ब्लैकमेल कर अश्लील डिमांड करने लगा। छात्रा ने जब उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो अभिषेक उसके माता- पिता को और परिवार के साथ गाली-गलौच करते हुए धमकियां देने लगा।
आरोप है, अभिषेक ने परिवार के लोगों को धमकी दी कि अगर उन्होंने उसकी शिकायत पुलिस से की तो वह पूरे परिवार को जान से मार देगा।
_स्टूडेंट्स और गांव तक पहुंच गया वीडियो_
कुछ दिनों तक तो यह सिलसिला चलता रहा, लेकिन छात्रा किसी भी कीमत पर उसकी बात मानने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद जब अभिषेक को लगा कि अब वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकेगा तो उसने छात्रा की वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्मों पर वायरल कर दिया।
देखते ही देखते छात्रा का यह वीडियो स्कूल के सभी स्टूडेंट्स, टीचर्स और गांव के लोगों तक पहुंच गया। इसके बाद छात्रा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।