गोरखपुर में छह, कुशीनगर में 12 पशु तस्कर हाल के दिनों में पुलिस की गोली से घायल हो चुके हैं

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार 
सुनीता राय 

गोरखपुर में छह, कुशीनगर में 12 पशु तस्कर हाल के दिनों में पुलिस की गोली से घायल हो चुके हैं। देवरिया में 217 केस में सामने आए 524, गोरखपुर में 165 केस में 411, कुशीनगर में 240 केस में 303 और महराजगंज में 169 केस में सामने आए 347 पशु तस्करों की कुंडली खंगाली जा रही है।

गोरखपुर जिले में पिछले पांच सालों में सामने आए 1585 पशु तस्करों की पुलिस ने फिर से कुंडली खंगाली तो 487 से अधिक आरोपी फिर सलाखों के पीछे पहुंच गए। वहीं, 285 पिकअप वाहनों को सीज कर दिया गया। आईजी जे. रविंद्र गौड़ के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस पिकअप और तस्करों को निशाना बना रही है। मकसद है कि पिकअप को सीज कर दिया जाए, ताकि तस्करों की कमर टूट जाए।

जानकारी के मुताबिक, रेंज (गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर) में पिछले पांच साल में पशु तस्करी से जुड़े 791 केस दर्ज किए गए थे। इनमें 1585 पशु तस्करों का नाम सामने आया था। अभियान में पुलिस ने 1572 पशु तस्करों को जेल भेजा था। फिर तस्करी बढ़ने के बाद डीआईजी ने सभी की कुंडली खंगालने का आदेश जारी कर दिया तो धरपकड़ शुरू हो गई।

गोरखपुर में छह, कुशीनगर में 12 पशु तस्कर हाल के दिनों में पुलिस की गोली से घायल हो चुके हैं। देवरिया में 217 केस में सामने आए 524, गोरखपुर में 165 केस में 411, कुशीनगर में 240 केस में 303 और महराजगंज में 169 केस में सामने आए 347 पशु तस्करों की कुंडली खंगाली जा रही है। इसमें से कई जेल भेजे जा चुके है। नए-पुराने मिलाकर 500 से अधिक पशु तस्कर गोरखपुर रेंज के जिलों में पकड़े जा चुके हैं।

 बिहार से होकर कुशीनगर के रास्ते गोरखपुर में आने वाले पशु तस्करों की कमर तोड़ने के लिए डीआईजी ने पिकअप को चिह्नित कर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी के क्रम में गोरखपुर में 22, देवरिया में 27, कुशीनगर में 88 और महराजगंज में 48 वाहनों को अब तक सीज किया गया है। आईजी जे. रविंद्र ने कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। पिकअप को चिह्नित कर सीज करने की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *