कुशीनगर : पीएम श्री योजना के तहत जिले के 30 परिषदीय विद्यालयों का चयन

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 30 परिषदीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इसमें छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक स्कूल पर पीएम श्री योजना के तहत दो करोड़ रुपये खर्च होंगे।
परिषदीय विद्यालयों को अत्याधुनिक बनाने और विद्यार्थियों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ने के लिए पीएम श्री योजना की शुरुआत हुई है। इसके तहत कुशीनगर के 30 परिषदीय विद्यालयों का चयन किया गया है। चयनित विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं के अलावा डेस्क बेंच, लाइब्रेरी, वाटर कूलर और प्रोजेक्टर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे।

इन विद्यालयों का हुआ चयन
पीएम श्री योजना के तहत कंपोजिट विद्यालय देवरिया पांडेय, मोतीललहा, सुमही संतपट्टी, मिश्रौली, भटवलिया खोटही, मनिकौरा, दसहवा, पकौली, रामपुर गोनहा, रामपुर बंगरा, बसडिला महंत, परोड मडूरहि, चंद्रपुर, बसंतपुर, कठिनहिया, कोयलासवा बुजुर्ग, डुमडुमहा, नवमुंडा, बनकटा बाजार, जेहाली टोला, बरवा बाजार, भैसही, डिबली बंजारवा, बघपरना, नरकटिया, बेदूपार, खभराबार, झुन्गवा, तरयासुजान और रामबार चर्गहा का चयन हुआ है।

पीएम श्री योजना के तहत जिले के कुल 30 परिषदीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इसकी सूची शासन को भेज दी गई है। धन स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
डॉ. राम जियावन मौर्या, बीएसए, कुशीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *