हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी ने पेशी के दौरान कचहरी लॉकअप में काटा अपना गला

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार
सुनीता राय

हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी विधाता ने शुक्रवार को पेशी के दौरान कचहरी लॉकअप में एलुमिनियम के चाकू से अपना गला काट लिया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने उसे पहले जिला अस्पताल पहुंचाया। फिर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है कि उसके पास चाकू कहां से आया, क्योंकि वह जेल में था और वहां उसे कचहरी लॉकअप में पुलिस कस्टडी में पेशी पर लाया गया था।

कोतवाली के हठी माता मंदिर हरिजन बस्ती निवासी विधाता पर हत्या, गैर इरादतन हत्या, बलवा और गैंगस्टर का मुकदमा स्थानीय थाने में दर्ज है। वह 30 महीने से गोरखपुर जिला जेल में बंद है। शुक्रवार को वह जेल से पेशी पर आया था। कचहरी लॉकअप में उसने एलुमुनियम के नकली चाकू से अपना गला काट लिया। पुलिस जांच कर रही है कि वह गला क्यों काटा और उसके पास चाकू कहा से आया?

26 अक्टूबर 2020 को किया था अपने अपने बड़े भाई की हत्या
विधाता ने 26 अक्टूबर 2020 को अपने बड़े भाई प्रेमशंकर की चाकू मारकर हत्या की थी। पुलिस ने प्रेमशंकर की पत्नी मृदुला की तहरीर पर केस दर्ज किया था।

इसी प्रकार 5 नवंबर 2013 को विधाता ने पड़ोसी गुड्डू को चाकू मारा था। उसकी बाद में मौत हुई थी। पुलिस ने गुड्डू के परिजन मंगल चौहान की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या व हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था।

वहीं 6 अक्टूबर 2018 को विधाता व उसके साथियों ने पड़ोसी रुसखाना खातून के बेटे पर लाठी से हमला किया था। जिसमें बलवा, मारपीट का केस हुआ था। बाद में तत्कालीन थानेदार जयदीप वर्मा की तहरीर पर विधाता व इसके साथी हेमंत कुमार उर्फ घुटुर पर गैंगस्टर का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ। इसके खिलाफ सभी मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं और सभी में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।

पूरे मामले में कैंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि बंदी ने अपना गर्दन काटा है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *