सियालदह सहित आधा दर्जन ट्रेनें 23 से निरस्त

उत्तर प्रदेश बलिया

रिन्कु तिवारी
सफल समाचार

कोहरे के कारण पहले ही लगभग छह ट्रेनें निरस्त चल रही है। अब बलिया-छपरा रूट के मांझी पुल व गौतमस्थान से छपरा तक तीसरी लाइन निर्माण को लेकर करीब छह ट्रेनें और निरस्त की गई हैं। ऐसे में उक्त ट्रेन में पहले से टिकट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बलिया से चलने वाली सियालदह सहित छह ट्रेनें कैंसिल रहेंगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार 05446 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर 23 दिसंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेंगी। 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 25 दिसंबर से एक जनवरी तक, 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 26 से 2 जनवरी तक, 13105 सियालदह- बलिया एक्सप्रेस 28 दिसंबर से आठ जनवरी तक, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 29 दिसंबर से 9 जनवरी तक, 19165 अहमबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 27 दिसंबर से पांच जनवरी 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 30 दिसंबर से आठ जनवरी तक, 15111-15112 छपरा -वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी स्पेशल आठ जनवरी को निरस्त रहेगी। 19045 सूरत-छपरा ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 20 दिसंबर से सात जनवरी तक, 19046 छपरा-सूरत ताप्ती गंगा छपरा जंक्शन के स्थान पर आजमगढ़ से चलेगी। रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि निरस्त ट्रेनों में आरक्षित टिकट कराने वाले यात्रियों को पैसा वापस हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *