जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण की स्थिति का बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कम्पोजिट ग्राण्ट से विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में बी0एस0ए0 व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। ब्लाक राबर्ट्सगंज के प्राथमिक विद्यालय अगौड़ी में कम्पोजिट ग्राण्ट के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में प्रजेन्टेशन को देखे और इसके सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज से जानकारी ली, तो वह विद्यालय में कराये गये कार्यों के गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दे सके, जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी राबर्ट्सगंज को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से ब्लाक करमा के प्राथमिक विद्यालय लोहर तलिया में कम्पोजिट ग्राण्ट व आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में खण्ड शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ए0डी0ओ0 पंचायत करमा द्वारा बताया गया कि धनाभाव के कारण विद्यालय में कायाकल्प का काम नहीं हो पा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि धनांभाव के सम्बन्ध में आप दोनों अधिकारियों द्वारा सक्षम स्तर पर अवगत क्यों नहीं कराया गया, जिस पर खण्ड शिक्षा अधिकारी करमा व ए0डी0ओ0 पंचायत करमा के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दिये, इस दौरान जिलाधिकरी ने जनपद के विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सौन्दर्यीकरण व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की, समीक्षा के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में सौन्दर्यीकरण के कार्य की प्रगति धीमी है, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचातय राज अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें और उन्होंने कहा कि कम्पोजिट ग्राण्ट व आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में सभी मूलभूूत आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों का भ्रमण कर जायजा लें, जिस विद्यालय में जो भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न हो, उसके सम्बन्ध में सक्षम स्तर पर अवगत करायें, जिससे कि विद्यालयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से उपलब्ध करायी जा सके। इसके सम्बन्ध में सभी ए0बी0एस0ए0 अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का भ्रमण कर, सभी आवश्यक आवश्यकताओं के सम्बन्ध में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के निरीक्षण के प्रगति रिपोर्ट के सम्बन्ध में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन भी अधिकारियों द्वारा विद्यालय का निरीक्षण में शिथिलता बरती जा रही है, उन सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया जाये। इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति के प्रतिशत को बढ़ाया जाये, अध्यापक छात्रों को विद्यालय में आने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं के पठन-पाठन एवं खान-पान आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और निर्देशित किया कि कस्तुरबा गाॅधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं को सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं निर्धारित समय पर उपलब्ध करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार खैरवार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *