उड़नदस्ते (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) टीम की हुई ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय 

सफल समाचार कुशीनगर

ड़नदस्ते (एफएसटी) एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) टीम की हुई ट्रेनिंग

 

कलेक्ट्रेट कुशीनगर सभागार में आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल चुनाव संपन्न कराने हेतु उड़न दस्ते (एफएसटी) तथा स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) टीम की ट्रेनिंग उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा की अध्यक्षता तथा नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण सेल/ वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा की उपस्थिति में कराई गई। उन्होंने बताया कि एफएसटी टीम प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / खण्ड में तीन या अधिक समर्पित उड़न दस्ते होंगे जो अवैध नकदी का आदान प्रदान, या शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएँ, जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हों, उसका पता लगाएँगे। उड़नदस्ते में टीम का प्रमुख एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट होगा. पुलिस स्टेशन का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एक वीडियोग्राफर और 3-4 सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे।

 

• उड़नदस्ते (एफएसटी) निर्वाचन की घोषणा की तिथि के बाद से कार्य करने लगेंगे और स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) अधिसूचना की तिथि से लेकर मतदान/पुनर्मतदान की तिथि तक कार्य करेंगे।

 

निर्वाचनों की शुचिता को बनाए रखने के प्रयोजनार्थ निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्यधिक प्रचार खर्चा , रिश्वत की की मदों का नकद या वस्तु रूप में वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला-बारूद्र, शराब ग्रा असामाजिक तत्वों आदि पर नजर रखने के लिए गठित उडन दस्तो स्थैतिक निगरानी दलों और चेकपोस्टों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मानक प्रचालन प्रक्रिया (एस.ओ.पी.) जारी की है और उड़नदस्ते एवं स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली दैनिक गतिविधि रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएगी।

 

Cash Limits Seizure For SST

 

ट्रेनिंग के अंतर्गत उन्हें बताया गया कि• SST / FST द्वारा अभ्यर्थी / प्रतिदिन / पार्टी कार्यालय द्वारा वाहन में 50,000 रूपये से अधिक नकद धनराशि एवं 10,000 रूपये से अधिक का उपहार जिनका प्रयोग निर्वाचन को प्रलोभन दिए जाने की सम्भावना हो, या वाहन में गैर कानूनी वस्तुयें पायी जाती है, तो जब्ती की कार्यवाही की जायेगी।

 

• यदि कोई स्टार प्रचारक या दलीय प्रतिनिधि 1 लाख की नकदी अपने उपयोग हेतु साथ ले जा रहा है तो पार्टी का Authority Letter साथ हो तो जब्ती की कार्यवाही नही की जायेगी।

 

10 लाख से अधिक की नकदी जाँच करेंगे, वैधता देखेगें एवं तत्काल आयकर के अधिकारी को सूचित करेगें।

तत्पश्चात जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता ने सी विजिल एप से दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने तथा ईएसएमएस एप की ट्रेनिंग एफएसटी एवं एसएसटी टीम को दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद जफर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *