उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 आयोजन के तीसरे/अंतिम दिन रविवार शाम कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय निवेश कुंभ का समापन समारोह का हुआ लाइव स्ट्रीमिंग

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निवेश कुंभ में दिखाई गई राष्ट्रपति का भाषण लाइव स्ट्रीमिंग

भारी संख्या में उद्यमी, जनप्रतिनिधियों, अफसरों ने समिट समापन कार्यक्रम एवं भारत गणराज्य की मा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण देखा, सुना।

समापन समारोह के अवसर पर उद्योग क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को स्मार्टफोन किया गया वितरित

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अवसर आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के समापन अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू महोदय के भाषण का कलेक्ट्रेट सभागार सोनभद्र में सजीव प्रसारण को दिखाया गया।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थान बन गया है, ऐसी स्थिति तभी बनती है, जब जमीनी स्तर पर व्यापक बदलाव किए जाते हैं और उनके माध्यम से जनपद के कारोबारियों को यह भरोसा दिलाया जाता है कि उनका निवेश न केवल सुरक्षित है, बल्कि उनके पास आगे बढ़ने के भी पर्याप्त अवसर हैं, इसमें संदेह नहीं कि पिछले करीब छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बदला है, इस बदलाव के कारण ही उल्लेखनीय निवेश प्रस्ताव मिलना संभव हुआ है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इन्वेस्टर्स निर्यातक शिखर सम्मेलन और निवेश कुंभ में मिले निवेश जनपद सोनभद्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यूपीजीआईएस के परिपेक्ष्य में जनपद सोनभद्र में लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ के कुल 82 निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, उन्होंने निवेशक उद्यमियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, अन्य उद्यमियों को भी सोनभद्र में निवेश के लिए प्रेरित, प्रोत्साहित किया गया। अपर जिलाधिकरी ने कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी, सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। सभी अधिकारी निवेशकों के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें, ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा, उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में सोनभद्र की सूरत बदल जाएगी।इस मौके पर उन्होंने कहा कि जनपद में इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से उद्यामीगण ने एक लाख ग्यारह हजार करोड़ रूपयें निवेश कर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करेगें, जिसके माध्यम से जनपद में लगभग 10 हजार से अधिक लोगो को रोजगार उपलब्ध होगें और बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें, जिससे कि जन मानस के जीवन में खुशहाली आयेगी और जनपद का चैमुखी विकास होगा। इस दौरान उन्होने कहा कि जनपद में निवेश करने वाले निवेशको को हर सम्भव मदद दी जायेगी और आने वाले समय में लोगों को रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होेगें और सोनभद्र बदल रहा है आगे बढ़ रहा है की तर्ज पर जनपद में औद्योगिक इकाईयों की स्थापना होगी और जनपद विकास के पथ पर अग्रसर होगा। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आयोजित जनपद स्तरीय निवेश कुम्भ के समापन के अवसर पर कौशल विकास मिशन के तहत राजमिस्त्री व मजदूरों को अपर जिलाधिकारी द्वारा स्मार्टफोन का वितरण किया गया तथा ओ0पी0ओ0डी0 के तहत मुख्यालय स्तर से प्राप्त मोमेन्टो का भी वितरण किया गया। इस मौके पर एल0डी0डी0 श्री अरूण कुमार पाण्डेय, सोनभद्र, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र सोनभद्र श्री लालधारी गौतम, पी0ओ0 डूडा श्री उपध्याय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री सुशील सिंह, श्री सुनील कुमार ड्रग इन्स्पेक्टर, बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता, मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता, उद्यमी श्री रमेश जायसवाल, श्री संदीप सिंह चन्देल, श्री राजेश वंशल, प्रकाश केसरी, अजीत जायवाल,आनन्द गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *