कार्य में शिथिलता बरतने पर सीएमओ सोनभद्र सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार
सन्तोष सिंह

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने की कार्रवाई

कार्य में शिथिलता बरतने पर सीएमओ सोनभद्र को सस्पेंड कर दिया गया है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव ने यह कार्रवाई की है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों की अनदेखी करने, शासकीय प्रावधानों की अवहेलना करने एवं अपने पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने के मामले को लेकर उन्हें सस्पेंड किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सीएमओ सोनभद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। उप मुख्यमंत्री का कहना है कि पदीय दायित्वों को जिम्मेदारी से न निभाने एवं कार्यों में लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *