सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनांक 18-02-2023 दिन शनिवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर चोपन थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने थाना क्षेत्र चोपन के अंतर्गतअम्बा टोला(कोटा),डाला क्षेत्र के अंचलेश्वर मंदिर व सलई बनवा मंदिरों पर कानून व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत भारी दल बल के साथ मंदिर परिसर में पैदल गस्त किया।इस दौरान वहां पर उपस्थित भीड़ को देखकर चोपन थाना अध्यक्ष ने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया।मन्दिर परिसर में जलाभिषेक के लिए महिलाओं व पुरुषों का अलग-अलग प्रवेश द्वार,आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल और बैठने की व्यवस्था को देखा।इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालुओं से वार्ता की और कहा कि अराजक तत्वों के दीखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
चोपन थाना क्षेत्र में स्थित में महाशिवरात्रि के पर्व पर विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी है। श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक करने के साथ लोक मंगल की कामना कर रहे हैं। वहीं,कई जगहों पर शिव बारात के रूप में झांकी निकाली गई।हर वर्ष महाशिवरात्रि पर हजारों श्रद्धालु मंदिर में भगवान शिव पर जलाभिषेक करते हैं।इस दौरान थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया गया है। मंदिर के भीतर व बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। मनचलों पर नियंत्रण को महिला व पुरुष पुलिसकर्मी सादे वस्त्रों में भी तैनात किए गए हैं।