अपने पूर्वजों को याद रखना सनातन संस्कृति है -रमापति राम त्रिपाठी सांसद

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

अपने पूर्वजों को याद रखना सनातन संस्कृति है। स्व. रामचंद्र शुक्ल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा की स्थापना, स्मृति द्वार का निर्माण व महिला फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन के अवसर पर
यह बातें देवरिया के सांसद डा. रमापति राम त्रिपाठी ने कही।

शुक्रवार को बरवाराजापाकड़ स्थित खेल मैदान में आयोजित महिला फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। फुटबाल प्रतियोगिता में मदर टेरेसा महिला फुटबाल क्लब, सीवान बिहार ने महिला फुटबाल क्लब देवरिया यूपी को 2-1 से पराजित किया। सायं खेले गए मैच में बिहार की टीम के जर्सी नंबर 13 खिलाड़ी नेहा शर्मा ने आठवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद दसवें मिनट में देवरिया टीम के जर्सी नंबर 6 खिलाड़ी नेहा कुमारी ने गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। 22 वें मिनट में सीवान की जर्सी नं. 9 खिलाड़ी अबीबा खातून ने गोलकर अपनी टीम को 2-1 से बढत दिलाई जो निर्णायक साबित हुई।
इसके स्व. शुक्ल के पैतृक गांव दुदही विकास खंड के बंगरा रामबक्स राय गांव के बंगरा पुल चौराहा पर स्मृतिद्वार का लोकार्पण व प्रतिमा का अनावरण किया गया।

विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, फाजिलनगर विधायक असीम कुमार राय, तमकुही-राज सांसद प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय, पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता विजय राय, पूर्व प्रमुख गिरिजेश जायसवाल, स्व. शुक्ल व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

अध्यक्षता पूर्व विधायक डा. पीके राय ने की व संचालन अवधेश राय ने किया।

आयोजक पुत्रगण बीडीसी संघ के जिलाध्यक्ष व केन यूनियन के संचालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, मुख्य आरक्षी राजकुमार शुक्ल, अमित शुक्ल ने आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर तमकुही-राज के राजा महेश प्रताप शाही डा. पुनीत राय अशोक राय, अनवर अंसारी, मनीष राय, अजय राय श्रीनिवास राय रजनीश राय अरबिनद राय शांतनु सत्यम शुक्ल, शम्भू राय, राजू राय, पारसनाथ सिंह, अरूणेन्द्र राय, रामचंद्र राय हेमन्त पांडेय दिलीप राय अमित शाही रिंकु शाही रमन राय भारत भुषण आदि लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *