काशीपुर पुलिस ने चोरी की इनोवा कार के साथ 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

थाना हाजा पर दिनांक 18.02.2023 को श्रीमति आभा अरोरा पत्नी श्री मनोज अरोरा निवासी मौ० कटरामालियान थाना काशीपुर कि तहरीरी सूचना दी कि उसकी गाड़ी इनोवा जिसका रजि0 नम्बर यूर्क-18- एल-4175 जो प्रिया मॉल पार्किंग में खड़ी रहती है का ड्राईवर अमित निवासी प्रतापपुर थाना काशीपुर, जो गाड़ी इनोवा उपरोक्त को बिना बतायें ले गया कि तहरीरी सूचना पर एफआईआर नम्बर 101/2023 धारा 406 भादवि का अभियोग बनाम अमित कुमार पंजीकृत किया गया ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देश पर मुकदमा वाला के विवेचक श्री धीरेन्द्र सिंह परिहार व चौकी प्रमारी बासफोड़ान उ०नि० श्री अशोक काण्डपाल के नेतृत्व में तत्काल इनोवा गाड़ी की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुये इनोवा गाड़ी की बरामदगी हेतु सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुये अन्य जानकारियाँ जुटाई गयी तो दिनांक 20.02.2023 को मुखविर की सूचना पर की जो गाड़ी ड्राईवर लेकर गया है वह आज मुरादाबाद की तरफ इनोवा गाड़ी में फर्जी नम्बर प्लेट एचआर-67-9639 लगाकर नये ढेलापुल की तरफ से प्रतापपुर आने वाला है कि सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम के द्वारा नये केला पुल पर दौराने चैकिंग बैलजुड़ी की तरफ से मुखबिर द्वारा बतायी गई इनोवा गाड़ी के आने पर वाहन को रोकने का इशारा का इशारा किया तो चालक द्वारा एकदम जोर से ब्रेक लगाकर वाहन रोककर वाहन चालक व उसके बगल में बैठे व्यक्ति द्वारा वाहन से भागने का प्रयास करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को भागने का मौका दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर मय इनोवा कार के पकड़ लिया। वाहन के इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर का मौके पर ई-चालान मशीन से चैक करने पर उक्त वाहन का रजि0 नम्बर यूके-18 -एल-4175 होना पाया गया जिस सम्बन्ध में कोतवाली काशीपुर में मु०एफआईआर नम्बर 101 / 2023 धारा 406 भादवि का अभियोग पंजीकृत है। चालक अमित कुमार वादिनी श्रीमति आभा अरोरा के वहाँ विगत 07-08 वर्षों से चालक था अभियुक्त अमित कुमार के द्वारा अपने साथी मनीष कुमार के साथ मिलकर श्रीममि आभा अरोरा की इनोवा कार को षडयंत के तहत बिना बतायें प्रिया मॉल पार्किंग से ले गया तथा अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अन्यत्र कही बेचने की फिराक में था दिनांक 20.02.2023 को पुलिस टीम के द्वारा अमित कुमार व उसके साथी अभियुक्त मनीष कुमार को मय इनोवा कार जिस पर अभियुक्त गणों के द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर कूट रचित नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग किया जा रहा था को गिरफतार / बरामद किया गया । अभियोग में धारा 411/420/467/468/ 471 / 120बी भादवि की वृद्धि की गयी ।

गिरफतार शुदा अभियुक्त गण

1- अमित कुमार सिंह पुत्र श्री गजेन्द्र सिंह निवासी प्रतापपुर थाना काशीपुर 2- मनीष कुमार पुत्र स्व0 राजा राम निवासी सनराईज कालौनी थाना बारादरी जिला बदायूँ (उत्तर प्रदेश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *