सफल समाचार
विश्वजत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जयसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 24.02.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा पडरही नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 40/2023 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1-असरफ उर्फ अयान पुत्र अब्बास साकिन भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर 2-नितीश पासवान पुत्र रामहरख साकिन नेबुआ रायगंज थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर, 3-गोलू गौड़ पुत्र गुड्डू गौड़ साकिन नेबुआ रायगंज थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोबाइल रिलयमी-8 व घटना में प्रयुक्त पल्सर वाहन संख्या UP 57 X 4938 व एचएफ डिलक्स नं0 UP 57 AD 3169 की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 40/2023 धारा 379/411 भादवि0
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-असरफ उर्फ अयान पुत्र अब्बास साकिन भुजौली बाजार थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
2-नितीश पासवान पुत्र रामहरख साकिन नेबुआ रायगंज थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
3-गोलू गौड़ पुत्र गुड्डू गौड़ साकिन नेबुआ रायगंज थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर
विवरण बरामदगी-
1-चोरी की एक अदद मोबाइल रिलयमी-8
2-घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साईकिल (पल्सर वाहन संख्या UP 57 X 4938 व एचएफ डिलक्स नं0 UP 57 AD 3169)
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1-थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर।
2-उ0नि0 उमेश कुमार यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर
3-का0 पंचम यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर
4-का0 रूपेश सिंह थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर
5-का0 लालबाबू थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर
6-का0 समीर यादव थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर
7-का0 सूरज गिरि थाना जटहांबाजार जनपद कुशीनगर