सफल समाचार राकेश कुशवाहा
तमकुहीराज में दहेज के खातिर एक और नवविवाहिता मौत की नींद सुला दी गयी। पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के भाई ने बहन के ससुरालियों पर गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव बसडीला खुर्द निवासी केशव मिश्र की पत्नी पूर्णिमा मिश्र का शव घर से बरामद हुआ।मृतका के गले पर गहरा जख्म भी दिख रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि पूर्णिमा की मौत गला कसने की वजह से हुई है। इसकी जानकारी जब मृतिका के पिता आशानन्द पाण्डेय निवासी खुदरा को हुई तो वे घटना की जानकारी तमकुहीराज पुलिस को देते हुए बसडीला खुर्द गांव पहुंच गये।घटना की जानकारी होते ही पुलिस बल के साथ तमकुहीराज के एसएचओ नीरज राय पहुँच गये और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई करते हुए उसे पीएम के लिए भेज दिया। तथा इसकी जानकारी से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया। मौके पर पहुंचे सीओ तमकुहीराज जितेंद्र कालरा ने आसपास के लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।