सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र जनपद में 19 मार्च, 2023 को हुई भारी बारिस के दौरान कई स्थानों पर पड़े ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों के मद्देनजर जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज ग्राम पंचायत बभनौली कला के राजस्व ग्राम बभनौली कला एवं महोखर में गेंहू व सरसों सहित अन्य फसलों का खेतों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर किसान व ग्रामीणजन राहत महसूस किया और नुकसान हुए अपने फसल की स्थिति से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं खेतों में जाकर नुकसान हुए फसल को देखा और सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि दैवीय आपदा/ओलावृष्टि के कारण इस क्षेत्र में फसल को काफी क्षति पहुंची है। जिलाधिकारी ने इस आपदा से प्रभावित सभी लोगों के फसलों और आवास की क्षति का आंकलन करने व रिपोर्ट भेजने के लिए समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि से जो नुकसान हुआ है, खासतौर से सरसों व गंेहू व अन्य फसल हैं, जिसके लिए तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में व उप निदेशक कृषि के नेतृत्व में टीम बनायी गयी है, जिसका आकलन किसानों के खेतों में जाकर कर रहे हैं और सर्वे के बाद रिपोर्ट बनाकर आगे की कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। राजस्व ग्राम महोखर में ओलावृष्टि से नुकसान फसल के किसान रामजन्म विश्वकर्मा, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, मदन प्रजापति, अमरनाथ विश्वकर्मा ,घनश्याम निषाद, महेंद्र निषाद, फूल कुमार निषाद ,भरत विश्वकर्मा, जटाशंकर विश्वकर्मा सुरेंद्र साहनी ,सुरेश मौर्य ,दिलीप गुप्ता और बभनौली कला के पुष्पा मौर्या अरुण मौर्य का घर तथा मिट्ठू प्रसाद , सोमरी देवी , संदीप , प्रदीप , शिव प्रकाश निवासी चंदुली की फसल क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने बभनौली व महोखर गांव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर श्री रमेश कुमार, उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि ओलावृष्टि के कारण हुई हानियों का मूल्यांकन करते हुए पीड़ित किसानों को तत्काल कार्यवाही करते हुए आपदा राहत दिलाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रीय लेखपालों तथा कृषि विभाग और फसल बीमा की टीम को सभी किसानों के फसलों की क्षति की मौके की जांच कर उन लोगों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही 48 घंटे में पूरा करते हुए आख्या तलब करने के निर्देश दिये गये।
[3/20, 7:05 PM] +91 6387 497 396: सोनभद्र विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 30 अप्रैल एवं दस्तक अभियान 17 से 30 अप्रैल तक
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अभियान को बनाये सफल-जिलाधिकारी
सोनभद्र जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की आध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की बैठक की गयी, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 से 30 अप्रैल तक एवं दस्तक अभियान 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक, 2023 चलाया जायेगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने चलने वाले अभियान की तैयारियों के सम्बन्ध में भी समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान में जिन विभागों के जो भी जिम्मेदारियां दी गयी है, वह उसका निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के नियंत्रण करना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है, उन्होंने कहा कि अपने आस-पास साफ-सफाई, कचरा निस्तारण व जल भराव को रोकने तथा शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाय, उन्होंने कहा कि नगर पालिका शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की शुद्धता की भी समय-समय पर जाॅच करा ली जाये, क्योंकि दूषित पानी पीने से कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है, इसके लिए उन्होंने जिला विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि दूषित जल की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल संज्ञान लेकर उसकी जाॅच कराकर आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस अभियान में शिथिलता या लापरवाही बरती जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त अभियान को सफल बनाने में ग्राम प्रधान भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी को निभायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आर0जी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारीगण, ए0डी0ओ0 पंचायतगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।