सेनानी बलराम दास के प्रपौत्र प्रदीप लखनऊ में हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत जनपद के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, क्रांतिकारी, महान देशभक्त, स्वतंत्रता आंदोलन में तन- मन- धन न्योछावर करने वाले राबर्ट्सगंज टाउन एरिया के प्रथम चेयरमैन बलराम दास केसरवानी (बलम सेठ) के प्रपौत्र प्रदीप कुमार केसरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विगत दिनों आयोजित माटी पोएट्री एंड मिलोडी कांक्लेव कार्यक्रम में प्रख्यात कवि एवं पत्रकार आसिफ आजमी द्वारा लिखित माटी के योद्धा पुस्तक के विमोचन समारोह में सम्मानित किया गया। बतादें कि इस पुस्तक में पूर्वांचल पूर्वी उत्तर प्रदेश के 32 जनपदों के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृतांत पर आधारित है। इस पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया गया।वही मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम एवं विवोचित पुस्तक की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।बता दें कि आसिफ आजमी द्वारा लिखित माटी के योद्धा पुस्तक में रॉबर्ट्सगंज नगर के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलराम दास केसरवानी का विस्तृत जीवन वृत्त का उल्लेख किया गया है।इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने बताया है कि सेनानी बलराम दास केसरवानी महात्मा गांधी द्वारा सन 1921 से 1947 तक चलाए गए विभिन्न आंदोलनों में भाग लिया तथा जेल और जुर्माने की सजा काटी एवं अपने निजी खर्च पर एक शिक्षण संस्थान की स्थापना और जनहित में धर्मशाला, कुआं, बाग, तालाब आदि स्थापित कर जनता को सुविधा प्रदान किया था। 15 अगस्त 1947 को आजादी के बाद रॉबर्ट्सगंज टाउन एरिया के प्रथम अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे।सेनानी परिजन के सम्मानित होने पर जनपद के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *