सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनांक 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में पुलिस बल व पीएसी की टीम ने नक्सल प्रभावित कनछ तथा बेलछ के जंगलों में सघन कांबिंग की। इस दौरान जनसंवाद करते हुए पुलिस ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली तथा उनकी मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनका हरसंभव समाधान कराने का भरोसा दिलाया गया।काम्बिंग करने के दौरान ग्रामसभा बेलछ व कनछ में ग्राम वासियों को एकत्र कर उनसे समन्वय स्थापित कर उन्हें निर्भय होकर जीवन यापन करने के लिए बताया गया।
थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने ग्रामीणों से अपील की कि वे भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए पुलिस का सहयोग करें। इलाके में दिखाई देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों और घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को दें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। थाना प्रभारी ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अवैध तरीके से गांव में बनाई जा रही कच्ची शराब को लेकर भी ग्राम वासियों को जागरूक किया। थाना प्रभारी ने कहा कि अवैध तरीके से शराब बनाना पूर्णत: बंद है।यदि कोई ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मद्य निषेध कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभ्य समाज में ऐसा करने वाले लोगों को हेय की दृष्टी से देखते हैं। उसके मान सम्मान भी प्रभावित होता है। इसलिए बेहतर होगा कि अपने मान-सम्मान व बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर शराब का सेवन न करें। उसके बावजूद कोई सेवन करते या बेचते पाये जाते हैं तो वैसे लोगों के विरुद्ध प्रशासन समुचित कार्रवाई की जाएगी