सफल समाचार
विश्वजीत राय
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में लगी आग बुझाने के दौरान मवेशियों को बचाने के दौरान पिता-पुत्री झुलस गए। कई मवेशी भी झुलस गए। इसके अलावा तीन एकड़ से अधिक गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई। नरायनपुर गांव के निवासी अशदल्ली पुत्र रजई की झोपडी में बृहस्पतिवार को अचानक आग लग गई। उसमें बंधी बकरियों को बचाने व आग बुझाने की कोशिश में 70 वर्षीय असदल्ली और उनकी 20 वर्षीय पुत्री अलीमुन झुलस गई। वहां बंधी छह बकरियां झुलस गईं। झोपड़ी में रखी एक बाइक भी जल गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किए। आग से झुलसे पिता-पुत्री को मथौली बाजार स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ। कप्तानगंज के तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने सीएचसी पहुंचकर झुलसे पिता-पुत्री का हाल जाना।
इसके अलावा कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खभराभार गांव के बाहर दिन के तकरीबन तीन बजे खेतों में आग लगने से तीन एकड़ से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। इससे खभराभार निवासी दिनेश साहनी, पचार के मेवा साहनी और देउरवा के रामकृपाल मिश्रा की खेतों में खड़ी गेहूं का फसल जल गई।