सफल समाचार
विश्वजीत राय
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नौगांवा में रविवार को आग लगने से 20 घर जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी भयावह थी कि लोगों को घरों से सामान निकालने का मौका नहीं मिला। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका।
रविवार की दोपहर दो बजे अचानक आग पकड़ लिया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक आग ने स्नेही, दूबर, सत्तन, जगदीश, त्रिभुवन, रामाशीष, दिलीप, रामाकांत, रामलाल, श्यामली, मुसाफिर, हमीद, हयूम, कन्हैया, रामजी, निरहुआ सहित गांव के 20 घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
पछुआ हवा के चलने से आग विकराल हो गई थी। किसी तरह लोग खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन घर में रखा समान नहीं बचा पाए। सामान जलकर नष्ट हो गए। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग बुझाने में अग्निशमन विभाग के साथ गांव के युवा लालबाबू, मनोज सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनीत, दिनेश सोनू, मैनुद्दीन आदि का सहयोग रहा।