नववर्ष 2024 मेला कुशीनगर के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु कसया कस्बा में बड़े मालवाहक/सवारी वाहन (बस,ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली) का डायवर्जन दिनाँक 01.01.2024 सुबह 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक निम्नानुसार रहेगा।

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

विश्वजीत राय

सफल समाचार कुशीनगर

नववर्ष 2024 मेला कुशीनगर के दृष्टिगत जनपद कुशीनगर में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु कसया कस्बा में बड़े मालवाहक/सवारी वाहन (बस,ट्रक,ट्रैक्टर ट्राली) का डायवर्जन दिनाँक 01.01.2024 सुबह 06.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक निम्नानुसार रहेगा।

● पडरौना,रामकोला से कसया की तरफ जाने वाले वाहन बैरिया कांटा से बाई पास होते हुए NH-28 मार्ग से गंतव्य तक जायेगें।
● हाटा से पडरौना के तरफ जाने वाले वाहन NH-28 से गोपालगढ़, बैरिया कांटा होते हुए गंतव्य तक जायेगें।
सपहा नहर तिराहा (आदित्य होटल), देवरिया रोड ओवरब्रिज, बैरिया कांटा, विशुनपुरा तिराहा NH-28 से कोई भी भारी वाहन कसया कस्बे में प्रवेश नही करेगा।

मेले मे आने वाले वाहनों हेतु पार्किंग के लिए निर्देश
● गोरखपुर/हाटा की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग लीलावती स्टेडियम (पार्किंग-1) पर की जायेगी।
● पडरौना की तरफ से आने वाले वाहनों की पार्किंग नवनिर्मित एयरपोर्ट सडक के बाये लेन (पार्किंग-2) पर की जायेगी।
● गोपालगंज बिहार की तरफ से आने वाले वाहन गोपालगढ से सर्विस लेन से देवरिया रोड अनिरुधवा मोड से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड (पार्किंग-3) पर पार्क किये जायेंगे।
● देवरिया की तरफ से आने वाले वाहन अनिरुधवा मोड से होते हुए रामाभार स्तूप के पास निर्मित हेलीपैड (पार्किंग-3) पर पार्क किये जायेंगे।
● पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, मीडिया कर्मी व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारीगणों के चारपहिया वाहनों की पार्किंग बुद्धा डिग्री कालेज के मैदान (पार्किंग-4) में की जायेगी।
● पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, मीडिया कर्मी व ड्यूटी में लगे अन्य कर्मचारीगणों के दोपहिया वाहनों की पार्किंग बुद्धा इण्टर कालेज के मैदान (पार्किंग-5) में की जायेगी।
निर्देश
● विशुनपुरा तिराहे से झुंगवा मोड तक उत्तर दिशा की सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
● बुद्धा इण्टर कालेज से झुंगवा मोड़ तक दक्षिण दिशा के सर्विस रोड पर पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
● किसी भी वाहन की पार्किंग हाइवे/सडक के किनारे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
● निर्धारित पार्किंग स्थल के अन्यत्र वाहन खडा करने पर वाहन पर ई-चालान/सीजर की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *